हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। रविवार की रात क्षेत्र में धूल भरी आंधी चलने से गांव खिलवाई में बिजली का संकट खड़ा हो गया। आंधी के दौरान गांव खिलवाई में दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे, गांव की करीब 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही।
रात के समय करीब दो बजे अचानक तेज हवा चलने के साथ ही आंधी और बूंदाबांदी होने लगी। इस दौरान गांव खिलवाई में लगे दो खंभे और तार टूट गए। खंभे और तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना दी गई, लेकिन देर रात होने के कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका।
इसके चलते पूरी रात गांवों में लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ा। सुबह दिन निकलते ही एक्सईएन के निर्देश पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी काम में जुट गए। लेकिन गांवों में दोपहर तक भी लोगों को बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी।
करीब दो बजे के आसपास बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हो हो गए। ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि आंधी के कारण खंभे क्षतिग्रस्त हुए थे। खंभे और तार बदलवाकर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।