हापुड़। नगर पालिका द्वारा 15 वें वित्त आयोग और अन्य मदों से मिली धनराशि से शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसी सप्ताह डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में करीब 18.50 करोड़ के विभिन्न विभागों के कार्यों को रखा जाएगा। इससे पहले हुई बैठक में 24.78 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं।
पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को नगर पालिका के सभागार में डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उसमें करीब 15 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए थे, लेकिन इन्हें स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। जबकि, इससे पहले हुई बैठक में करीब 9.78 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति मिली थी।
वहीं, अब पालिका को 15 वें वित्त आयोग में और बजट मिला है। इससे शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें 6.5 करोड़ से निर्माण, चार करोड़ से पथ प्रकाश और आठ करोड़ से जलकल विभाग के काम होंगे। जिससे लोगो की सुविधा मिलेगी। वहीं, इसी सप्ताह डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में करीब 18.50 करोड़ के विभिन्न विभागों के कार्यों को रखा जाएगा। इससे पहले हुई बैठक में 24.78 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं।
ईओ इंद्रपाल सिंह का कहना है कि पूरी कोशिश है कि इसी सप्ताह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हो जाए, जिससे कि प्रस्ताव पास हों जाएं।