हापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक क्लीनिक से मोबाइल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे हैं चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कर के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित एक क्लीनिक में रख दो मोबाइल फोन चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्लीनिक में हुई चोरी की घटना को खुलासा करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर इमरान पुत्र कलवा निवासी ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड को पलवाडा मार्ग शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।