स्वास्थ्य केंद्र में टिटनेस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
जनपद हापुड़ पिलखुवा के रेलवे रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टिटनेस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अगर शरीर में किसी तरह की चोट लग जाने एवं जख्मी होने पर सभी चिकित्सक तुरंत टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी बताते हैं। क्योंकि इसके लगने के उपरांत संक्रमण बीमारी का खतरा नहीं रहता है।
पीएचसी चिकित्सकों के अनुसार रोजाना 8 से 10 लोग चोटिल एवं जख्मी होकर अस्पताल उपचार कराने आते हैं। अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें बाजार स्थित मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाना पड़ता है, या फिर बाहर निजी चिकित्सक पर लगवाना पड़ता है।
इसी के चलते इंजेक्शन को निर्धारित दर से अधिक रेट पर स्टोर संचालक बेच रहे हैं। 12.64 रुपये की एमआरपी वाले टिटनेस का इंजेक्शन 15 रुपये में बेचा जा रहा है।
मोहल्ला रजनी विहार निवासी जयप्रकाश, अनिल कुमार भोलापुरी निवासी गौरव शर्मा ने बताया कि अस्पताल नहीं इंजेक्शन नहीं होने के कारण स्टोर से 15 रुपये में खरीदकर लगवाना पड़ा था।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा, प्रभारी चिकित्सक- डॉ. चंदनप्रकाश ने बताया कि टिटनेस के इंजेक्शन जिला मुख्यालय से ही प्राप्त नहीं हुए है। इसके चलते अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण चोटिल आने वाले लोगों को नहीं लगाया जा रहा है। जैसे की मिल जाएंगे, अस्पताल आने वाले चोटिल मरीजों के लगाना शुरू कर दिया जाएगा।