हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में दो मकानों हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन व अवैध चाकू बरामद किए है।
नगर कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप ने बताया कि चोर द्वारा मोहल्ला शिवगढ़ी में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।
उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शातिर चोर जतिन उर्फ शनि पुत्र रामेश्वरदयाल निवासी ग्राम अमापुर बस अड्डे के पास थाना अमापुर जनपद कासगंज हालपता- पीतमपुरा थाना मौर्य एनक्लेव दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोर के कब्जे से सोने के दो मंगलसूत्र, एक चैन, चांदी के दो जोडी पाजेब, एक चैन, दो जोड़ी कड़े, एक लेडीज घड़ी, तीन जोडी कड़े आर्टिफिशियल, एक मोबाइल व दो अवैध चाकू बरामद किए है। चोर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।