हापुड़। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तीन थानों के सभी विवेचकों का केम्प कार्यालय में अर्दली रूम किया। इस दौरान सभी के पास मौजूद विवेचनाओं की समीक्षा कर तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को एसपी ने थाना हापुड़ नगर, हापुड़ देहात व साइबर क्राइम के विवेचकों का अर्दली किया। इस दौरान एसपी ने बिना कारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले जांच अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने और निर्धारित समय सीमा में मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही विवेचना में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करने पर जोर दिया। एसपी ने अपराधी किस्म के व्यक्तियों, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया के घरों का भौतिक सत्यापन करने को कहा। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। एसपी ने सभी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय विवेचना पूरी करने के निर्देश दिए।