हापुड़। परिवहन विभाग ने अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की है। परिवहन विभाग ने बिना वैध परमिट या फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे 6 बसों सहित कई निजी वाहनों को बंद कर दिया गया है।
एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि ज़िलें में 400 वाहनों पर 1.80 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है। जिनमें निजी बस, ऑटो, टैक्सी और ट्रक शामिल हैं। इन वाहनों के मालिकों ने पांच साल से कोई टैक्स जमा नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत निजी वाहनों का व्यवसायिक इस्तेमाल करने पर कार्यवाही की जाएगी। इसमें वाहन जब्त कर थाने में खड़ा किया जा सकता है।
परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस के चल रही स्कूली बसों को सीज कर दिया है। इसके अलावा ट्रक और ऑटो पर भी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा आगे भी ऐसे अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।