हापुड़। जीएस हास्पिटल पिलखुवा में नर्सिंग डे का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। अस्पताल के सेकरेटरी डॉ अंकित शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रूपाली शर्मा, वाइस चान्सलर डॉ यतीश अग्रवाल, डीन डॉ प्रदीप गर्ग मेडिकल सुप्रिंटेन्डेन्ट, डॉ सुरेन्द्र कुमार डिप्टी डायरेक्टर मनोज शिसोदिया हॉस्टिपल एडमिनिस्टेटर एसएन सिंह व अन्य सभी लोगों ने मिलकर केक काटा गया।
इस अवसर पर अस्पताल के नर्सिंग अधिक्षक डोन इलियास वरगीस एवं ज्ञानेश्वर के पर्यवेक्षण में सभी नर्सिंग स्टाफ के लिए एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी नर्सिंग स्टाफ ने अपनी उपस्थिति रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए सभी नर्सिंग स्टाफ ने विभिन्न प्रकार की कला प्रस्तुति की।
डा.अंकित शर्मा ने बताया कि हमारे नर्सिंग स्टाफ समाज के लिए सुपरहीरो हैं जो हमारे खुशहाल जीवन के लिए दिन और रात कड़ी मेहनत करते हैं। डॉ रूपाली शर्मा ने बताया कि आज हम सभी लोगों के लिए बडे ही गर्व का विषय है कि आज हम आस पास के क्षेत्र में सभी से अच्छी स्वास्थ सेवायें प्रदान कर रहे हैं। जिसमें हमारे नर्सिंंग स्टाफ की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
अस्पताल के उपनिदेशक मनोज शिसोदिया ने बताया कि हम उन लोगो को क्षणिक खुसियां देने के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए समाज में उनका महत्व बताने के लिए इक्कठा हुए हैं।
जो सम्पूर्ण वर्ष हमारे समाज को खुसियां पहुचाते रहते हैं। जो दृढ़ समर्पणए करूणा और मानवता की सेवा की गहरी भावना से ओत.प्रोत होतें हैं। कार्यक्रम में उपनिदेशक अंकित विझ एचआर हेड़ शशी प्रभा शर्मा एवं मोहर सिंह, दीपू, देवेन्द्र एवं रेनू व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।