हापुड़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन तलाश” अभियान के तहत हापुड़ पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से 14 वारन्टियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। हापुड़ पुलिस ने 14 वारन्टियों को हवालत का रास्ता दिखाया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन तलाश” अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात ने फरार वारंटी गोविन्दा पुत्र प्रेमपाल, आकाश पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी न्यू भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड, इनाम पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड, थाना पिलखुवा पुलिस ने अमन पुत्र फरमान निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुवा हापुड, राहुल पुत्र अजीत निवासी ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड, प्रमोद उर्फ पापडवाला पुत्र प्रेमपाल निवासी मोहल्ला छिद्दापुरी थाना पिलखुवा जनपद हापुड, सतेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र अशोक निवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड, थाना धौलाना पुलिस ने प्रेमकुमार पुत्र हरीशचन्द निवासी ग्राम सपनावत थाना कपूरपुर जनपद हापुड, नारायण पुत्र मुनवीर निवासी ग्राम सपनावत थाना कपूरपुर जनपद हापुड, सुरेश पुत्र ढाल सिंह निवासी ग्राम छज्जूपुर थाना कपूरपुर जनपद हापुड, हारुन पुत्र नसीबू निवासी ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना जनपद हापुड़, सूफियान पुत्र यूसुफ कुरैशी निवासी मोहल्ला सोगना थाना धौलाना जनपद हापुड, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने राजू पुत्र सुभाष निवासी बडी गटटी कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड और जक्सू उर्फ जसवंत पुत्र दीवान सिंह निवासी सहकारी समिति के पास कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ द्वारा कुल 14 वारन्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।