हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव परतापुर में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम इर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव परतापुर में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त अंकुर पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र भोडू, आकाश पुत्र सुरेश और सुरेश सैनी पुत्र मदन सैनी निवासी ग्राम परतापुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड को गांव परतापुर से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।