हापुड़। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार की सुबह साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई। परेड में शामिल जवानों में एकरुपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी कराया गया गया।
साप्ताहिक परेड के दौरान एसपी ने पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया। उन्होंने उपकरणों के रख-रखाव के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा मैस में खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई व अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।