हापुड़। पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनों को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले तीन दबंग पीड़िता और उसकी बहन के साथ आये दिन आते जाते मौका देखकर तंज कसते थे और अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे व छेडखानी करते थे।
जब पीड़िता ने इसकी शिकायत दबंगो के परिजनों से की तो इसकी रंजिश मानते हुए मौका पाकर तीनो दबंग घर में घुस आए और पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जमकर मारपीट की। आरोप है कि शोर मचाने पर पीड़िता की बहन उसे बचाने आयी तो दबंगो ने घर मे रखी थपकी व ईट से दोनों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमे दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आरोप है कि आसपास के लोगों को इकट्ठा होता देख तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गुरुवार को पीड़िता ने अपनी बहन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।