हापुड़ – मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से भाजपा के मंत्री की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से उनके इस्तीफे की मांग की है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेसजनों ने विरोध जताते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी की अध्यक्षता में नगरपालिका स्थित धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की और पद यात्रा करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी की। जिसके बाद रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी इला प्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी को भाजपा मंत्री विजय शाह आतंकवादी की बहन बताकर अपनी और पार्टी का चाल और चरित्र उजागर कर रहे हैं, जो कि देशद्रोही की श्रेणी में आता है। भाषा की मर्यादा, शब्दों की गरिमा और सभ्यता की सारी सीमाएं लांघते हुए मंत्री विजय शाह ने घिनौना और शर्मनाक बयान दिया है। देश की शान, हमारी वीर बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है।
यदि भाजपा में थोड़ा भी देश प्रेम शेष हो और उसे नारी सम्मान की परवाह है तो ना कि सिर्फ विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए, बल्कि उस पर तत्काल देशद्रोह और नारी शक्ति के अपमान के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
अभिषेक गोयल ने कहा कि भारतीय सेना के सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अभिषेक गोयल ने आरोप लगाया कि मंत्री के इस निंदनीय बयान पर अब तक न तो सरकार ने कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही सरकार ने कोई कार्यवाही की है, जो कि शर्मनाक है।
अभिषेक गोयल ने राज्य सरकार से मांग की कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए, ताकि सेना का सम्मान अक्षुण्ण रहे और भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि ऐसे अपमानजनक बयान देने का दुस्साहस न कर सके।