हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में उमराह यात्रा कराने के नाम पर ठगों द्वारा पीड़त से 6.58 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
मोहल्ला मजीदपुरा निवासी मोहम्मद नजमुद्दीन ने बताया कि चार माह पहले व्हाट्सएप कॉल पर लवली धुंधारी, पीलीभीत और मोहम्मद अरशद जमजम ट्रैवल्स, दिल्ली से बात हुई। लवली ने अपनी ट्रैवल एजेंसी शादनगर, हैदराबाद और अरशद ने जसौला, दिल्ली में होने का दावा किया।
दोनों ने फरवरी-मार्च 2025 में आठ लोगों को उमराह के लिए सऊदी अरब भेजने का वादा किया। प्रति व्यक्ति 85 हजार रुपये खर्च बताकर यात्रा कार्यक्रम व्हाट्सएप पर भेजा। पीड़ित ने बताया कि लवली ने 27 फरवरी को छह और 15 मार्च को दो लोगों के दिल्ली से जेद्दा जाने तथा 5 अप्रैल को वापसी के टिकट भेजे।
आरोप है कि आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों में 6.58 लाख रुपये जमा करवाए। रुपये मिलने के बाद न तो वीजा दिया गया और न ही टिकट वैध निकले और आरोपियों ने संपर्क भी तोड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई।
पीड़ित ने मामले में एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।