हापुड़। मंगलवार का दिन बिल्कुल अलग रहा, दिनभर तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग गर्मी की मार झेलते दिखाई दिए, वहीं शाम को बादल छाए रहे और धूल भरी आंधी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तापमान बढ़ने का अनुमान है।
मंगलवार को दिन में तेज धूप और लू से लोग परेशान रहे। सुबह से ही सूरज की तपिश और 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को मौसम ने करवट बदली और आकाश में बादल छा गए।
कुछ देर बाद आंधी शुरू हो गई। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली, सड़क पर उड़ती धूल की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को हुई। मौसम वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार का कहना है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।