हापुड़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024-25 (सीबीएसई) ने के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ के छात्रों ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
स्कूल के 12 के टॉपर्स की सूची निम्नलिखित रही :
- अंशिका सिरोही 99.4%
- हर्षिता 95.8%
- जिया 95.6%
- आस्था 88%
- सन्नी कसाना 87.8%
- शिवात्यागी 87.5
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ के छात्रों ने इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इतिहास रचने वाले विद्यालयो की श्रेणी में जेएमएस ने अपना नाम आज 12वीं के रिजल्ट के बाद दर्ज कराया। 99.4% के साथ अंशिका सिरोही ने बाजी मारी। इसी के साथ विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ी। अंशिका ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालयप्रबंधन, प्रधानाचार्य गुरु तथा अपने माता-पिता को दिया। अंशिका के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया।
स्कूल के कक्षा 10 के टॉपर्स की सूची निम्नलिखित रही :-
- तनवी चौधरी – 95.5%
- जतिन सिंह – 92.2%
- अश्विका- 92%
- प्रिंस यादव – 91.8%
- यति कंसल – 89.6%
- साद अहमद – 88.8%
- अर्जुन वर्मा – 88.2%
- सुजल चौधरी – 86%
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल के प्रबंधक डॉ. आयुष सिंघल ने भी छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से केक कटवाया तथा उनका मुंह मीठा करा कर बधाई दी और इस अवसर पर कहा कि “यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पित अध्यापन शैली और माता-पिता के सहयोग का सामूहिक परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल अंक लाना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समग्र विकास है।”
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के सचिव डॉ. रोहन सिंघल ने कहा कि स्कूल हमेशा से ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और इस परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत रंग ला रही है।
अंत में स्कूल सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंहल ने स्कूल प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक व ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर सोनिया शर्मा और पुष्पेन्द्र चौधरी तथा एडमिन लवलेश सिरोही, मीनू सिरोही को उनकी इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दी।