हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल व दो अवैध चाकू बरामद किए है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास प्रीत विहार से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल व दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं। वाहन चोरों की पहचान हर्ष उर्फ चीकू पुत्र सोनू, यश पुत्र रिंकू और प्रथम पुत्र फूला निवासी मौहल्ला अतरपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।