हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हरेंद्र की 8 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाना हापुड़ देहात के गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी हरेन्द्र द्वारा अवैध रुप से चल-अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के आदेश के अनुपालन में आरोपी हरेन्द्र पुत्र अशोक निवासी ग्राम चितौली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड की चल चल संपत्ति एक प्लाट जिसकी कीमत 8 लाख रूपये को कुर्क किया गया है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी हरेन्द्र शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर के एक प्लाट खसरा नं० 436 रकबा 80-20 वर्ग गज अर्थात 67.05 वर्ग गज स्थित ग्राम मेघराजपुर परगना किठौर जनपद मेरठ में खरीदा गया था। जिसके जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।