हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में अज्ञात कारण के चलते शमशान घाट के पास स्थित लकड़ी की टाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्मशान घाट के पास स्थित लकड़ी की टाल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक विकराल रूप ले लिया। आग लगने से आसपास में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लकड़ी की टाल में आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लकड़ी की टाल के मालिक रविशंकर ने कुछ लोगों पर लकड़ी की टाल में रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।