हापुड़। गर्मी की शुरुआत में ही ट्रांसफार्मर में फाल्ट से उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान है। बाबूगढ़ बिजलीघर के 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में फाल्ट से करीब 12 गांवों में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति प्रभावित है। रातभर गांवों में आपूर्ति नहीं मिल सकी। अनुरक्षण के बावजूद करोड़ों के ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ है, जिस पर चार्जशीट भी दी जा सकती है। वहीं, बुलंदशहर रोड के मोहल्लों में भी ढाई घंटे तक सप्लाई बाधित रही।
जिले में ठंड के दिनों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने से लेकर जर्जर तार और पोल बदलने के नाम पर हर रोज घंटों घंटों अलग-अलग इलाकों की बिजली आपूर्ति को बंद रखा था। ताकि गमिर्यों में परेशानी न हो। गर्मियां शुरू होने से पहले एमडी के आदेश पर ट्रांसफार्मरों का अनुरक्षण शुरू हुआ था। 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों के फुंकने पर अफसरों की सीधे जवाबदेही तय की गई है। पिछले साल कई अवर अभियंताओं को इस पर चार्जशीट भी जारी हुई थी।
अभी गर्मियों की शुरुआत है, ऐसे में बाबूगढ़ बिजलीघर में उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर में फाल्ट से अधिकारियों की नींद उड़ गई हैं। टेक्नीशियन इसकी जांच कर रहे हैं जिससे पता चलेगा कि ट्रांसफार्मर फुंका है या नहीं। बहरहाल, इस अव्यवस्था से मलकपुर, श्यामपुर, ददायरा, बाबूगढ़, सिमरौली, बिगास, बछलौता समेत 12 से अधिक गांवों की सप्लाई रविवार दोपहर दो बजे से ही बंद है। 12 गांवों में 30 घंटे बिजली संकट रहा। मई और जून में गर्मी रौद्र रूप दिखाएगी तब हालात क्या होंगे।
रात को भी गांवों को आपूर्ति नहीं मिल सकी, जबकि अधिकारियों का वैक्लपिक तौर पर गांवों को सप्लाई देने का दावा है। उधर, बुलंदशहर रोड पर हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के चलते दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर तीन और पांच से जुड़े मोहल्ले राजीव विहार, छज्जुपुरामहेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा, कोठीगेट, पीरबाउद्दीन की सप्लाई दोपहर में 12 से ढाई बजे तक बाधित रही।
तुषार श्रीवास्तव एसडीओ तृतीय ने बताया की बाबूगढ़ बिजलीघर में लगे 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण समस्या बनी है। टेक्नीशियन द्वारा ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है, प्रभावित इलाकों को वैक्लपिक तौर पर सप्लाई दी जा रही है।