हापुड़। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मामूली विवाद को लेकर युवक पर लाठी-डंडो व धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद निवासी प्रमोद कुमार द्वारा थाने पर तहरी देते हुए बताया गया था कि उसका बेटा दीपांशु अपने गांव कस्तला कासमाबाद से बड़ौदा हिन्द्वान की ओर जा रहा था। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उसके साथ लाठी-डंडो और लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में 6 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
सोमवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी निजेंद्र उर्फ नरेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी गांव बड़ौदा हिन्द्वान थाना पिलखवा जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।