हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित दुकान को दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में ज्ञान लोक कालोनी निवासी पीड़ित अमित त्यागी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पीड़ित को एक दुकान पट्टे पर दी गईं थी। दुकान कुछ समय के लिए पीड़ित के भाई संजीव कुमार त्यागी के अनुरोध पर संजीव के दोस्तों को दे दी गई थी।
आरोप है कि सचिन और संजीव ने मिलकर पीड़ित की दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और सचिन कम्युनिकेशन के नाम से दुकान में मोबाइल का काम करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित अमित त्यागी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर दुकान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।