पैसों के लेन देने को लेकर प्रधान पक्ष ने किया हमला, हमले में पांच लोग घायल
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टोरी में पैसों के लेन-देन को लेकर गांव प्रधान पक्ष के लोगों ने एक युवक और उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव इम्टोरी के रहने वाले शिवा ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले गांव प्रधान सतपाल से किसी व्यक्ति को तीन लाख रुपये ब्याज पर दिलवाए थे।
जिसमें से वह 40 हजार रुपये गांव प्रधान को लौटा चुका है। गुरुवार की देर शाम गांव प्रधान ने रुपयों को लेकर पीड़ित के साथ गाली -गलौज कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर अपने लोगों के साथ उस पर और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
जिसमें दो पुरूष और तीन महिलाएं चोटिल हो गईं। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में गांव प्रधान सतपाल और उसके पक्ष के सरदार, गजेंद्र, गुड्डी, मुनेश, मिनाक्षी, कमला व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम प्रधान सतपाल का कहना है कि उसने उधार रुपये दिए थे। रुपये वापस मांगने पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।