हापुड़। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। रविवार को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के साथ ही काशी विश्वनाथ, नौचंदी, पद्मावत, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन आईं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यात्री अपने गंतव्य को भी देरी से पहुंच रहे हैं।
ट्रेन की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पडा। गोरखुपर जंक्शन से दिल्ली जाने वाली ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 घंटे की देरी से स्टेशन आई। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे 40 मिनट, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।
अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे 40 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, डिबरुगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची।
वहीं, बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा, टनकपुर से दिल्ली जा रही पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से आई। ऐसे में इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है, जिस वजह से ट्रेनें गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही हैं।