हापुड़। थाना देहात क्षेत्र में बेखौफ दबंगो का आतंक देखने को मिला है। जहां दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर एक बस चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात निवासी पीड़ित शाहनवाज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक के पद पर तैनात है।
आरोप है कि शनिवार की रात करीब 9:00 बजे पीड़ित अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह थाना देहात क्षेत्र के कोटला सादात में स्थित पानी की टंकी के पास अपने घर के पास पहुंचा तभी आरोपी अलाउद्दीन ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा तभी आरोपी अलाउद्दीन के दो अन्य साथी उसके पीछे उसे पकड़ने के लिए भागे। लेकिन पीड़ित ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।