हापुड़ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति एवं समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई विनीत कुशवाहा के द्वारा पियूष वाल्मीकि को समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी जा रही है।
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पियूष वाल्मीकि ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देकर पुरे प्रदेश के वाल्मीकि समाज का सम्मान बढ़ाया है।
मैं पूरी ईमानदारी से इस ज़िम्मेदारी को निभाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को PDA समाज के छात्र एवं नौजवानों तक पहुँचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान कर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज़िलों की सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर तक पहुँच कर प्रत्येक बूथ पर दस यूथ के तहत तैयारी कर 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
स्वागत एवं शुभकामनाएँ देने वालों में समाजवादी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष रवींद्र यादव, रोहित पारचा, कुनाल वाल्मीकि, रिक्की ढिलोर, मोहित खटीक, अवधेश त्यागी, माधव शर्मा, मुन्तहिर सलमानी, मोहित जाटव, रमन जाटव, इनाम चौधरी, सोनू अरोड़ा, साबिर क़स्सार आदि शामिल रहे।