हापुड़ – एस एस वी चौकी के सामने ट्रांसपोर्टर के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दबंग ट्रांसपोर्टर रोहित कालरा को बेरहमी से पीट रहा है।
पीड़ित रोहित कालरा ने बताया कि संदीप बाना की गाड़ियां उसके ट्रांसपोर्ट पर चलती है। जिसकी पेमेंट संदीप बाना के द्वारा मुझसे मांगी गई। रोहित कालरा द्वारा संदीप बाना के अकाउंट में 75 हजार रुपए डाल दिए गए। जिसके बाद संदीप बाना का फोन रोहित कालरा के पास आया कि पेमेंट और चाहिए।
जिसके बाद रोहित द्वारा अगले दिन 75 हजार रुपए देने के लिए कहा, जिसके बाद संदीप बाना अपने एक साथी के साथ रोहित कालरा के रेस्टोरेंट पर पहुंचे और रोहित कालरा के साथ मारपीट शुरू कर दी। रोहित कालरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि संदीप बाना और उसके साथी द्वारा मुझे गाड़ी में डालकर अपहरण करने की भी कोशिश की गई। जिसके बाद मारपीट शुरू कर दी।
रोहित कालरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि संदीप बाना दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसने पहले भी पत्रकार पर गोली चलाई है, जिसमें संदीप बाना पर मुकदमा दर्ज भी हुआ है। दबंगई के चलते मेरे साथ मारपीट और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रोहित कालरा के साथ मारपीट हो रही है। जिसमें रोहित कालरा पर लगातार थप्पड़ चल रहे हैं।
दबंग द्वारा वीडियो में कहा जा रहा है कि बना वीडियो और थप्पड़ लगातार रोहित कालरा में चल रहे हैं। रोहित कालरा ने मारपीट के बाद चौकी इंचार्ज नवनीत कुमार को शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी और मारपीट करने वाले दबंग संदीप बाना की तलाश तेज कर दी। हापुड़ कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह ने पीड़ित रोहित कालरा को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी।