हापुड़। भारतीय सैनिकों ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से हुई कार्यवाही में कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए। बुधवार को जिले के लोगों ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए जश्न मनाया। लोगों ने सेना और भारत माता के जयकारे लगाए। दिनभर लोग टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए हालात जानने में लगे रहे।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदला पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एयर स्ट्राइक कर लिया। इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। हमें अपनी सरकार पर गर्व है, कि उसने आतंकी हमले का पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या हुई थी और ऑपरेशन सिंदूर उसी का बदला है।
पहलगाम हमले का बदला लेने पर स्वर्ग आश्रम रोड पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रितिक त्यागी के नेतृत्व में युवाओं ने मिठाई बांटी। साथ ही भारतीय सेना को दिल से धन्यवाद किया। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया। देश के लिए ये गौरव का लम्हा है। रितिक त्यागी ने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार से आतंकवादियों ने हमला कर निर्दोष लोगों की हत्या की है। ऐसे आतंकवादियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब सेना ने दिया है।
इस दौरान आयुष, संजीव गोयल, गगन यादव, दाताराम प्रजापति, मुकुल त्यागी, अंकित त्यागी, मुकुल शर्मा, ध्रुव अग्रवाल, लोकेश यादव, पंकज आदि मौजूद रहे। पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक की खुशी में तहसील कैंपस में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना को बधाई दी। इस दौरान अधिवक्ता अशोक भारतीय, उदय सिंह जयंत, सतीश चौधरी, सतीश त्यागी, अनिल त्यागी, संदीप शर्मा, राकेश तोमर, बिजेंद्र शर्मा, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।
मिठाई बांटकर सेना को दी बधाई वहीं, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट पर मिठाई बांटकर आतंकवादियों की तबाही पर मिठाई बांटी गई। सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, योगी है तो यकीन है।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और आतंकवादियो को मुहंतोड़ जवाब देकर उनकी औकात दिखाने का काम किया है। इस मौके पर गफ्फार सलमानी, सलीम कुरैशी, जावेद चौधरी, नदीम सैफी, मोहम्मद चांद, इलियास अब्बासी, सभासद मुशीर अहमद, मोहम्मद तलहा, चव्वा, मोहम्मद सारिक, छोटा, इरफान, सोनू, जब्बार आदि थे।