हापुड़ जिले में बुधवार शाम को आंधी-तूफान ने ऐसी तबाही मचाई, की झमाझम बारिश और तेज आंधी के कारण कई जगह फाल्ट व बिजली के खंभे टूट गए। जिससे शहर व देहात के अधिकांश उपकेंद्रों की सप्लाई बाधित हो गई। विद्युत कर्मचारी की टीम फाल्ट दुरुस्त करने में जुटी रही। तेज बारिश में कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने में परेशानी हुई।
मौसम के रुख बदलते ही बिजली ने भी अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया था। शाम होते-होते हल्की हवा ने तेज आंधी का रूप ले लिया, शाम को अचानक झमाझम बारिश और तेज आंधी शरू हो गई। जिस कारण आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर से जुड़े दिल्ली रोड बिजलीघर, 2 20 केवी बिजलीघर से जुड़े टाउन हॉल बिजलीघर और 132 केवी मोदीनगर रोड बिजलीघर की लाइन में फाल्ट होने के कारण धीरखेड़ा और मोदीनगर रोड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग शुरू कराई, लेकिन बारिश के कारण कर्मचारियों को समस्या का सामना करना पड़ा। अटूटा के जंगल में हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटने से दर्जनों नलकूप बंद हो गए। इसके साथ ही आनंद विहार, प्रीत विहार, वझीलपुर, कैली, लालपुर बिजलीघर की सप्लाई भी बाधित रही।
वहीं, आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कई खंभे टूटने की सूचना भी निगम के अधिकारियों को मिली है। अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोलिंग के बाद ही खंभे टूटने की सही जानकारी मिल सकेगी।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- बताया की तेज आंधी के कारण लाइनों में फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित रही थी। कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक कर, सप्लाई चालू करायी।