जनपद में निवेश के लिए अबतक 18 हजार करोड़ मिला जिला उद्योग विभाग को, बदलेगी जिले की सूरत
जनपद हापुड़ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के तहत तीन तहसील के जनपद में अबतक देश-विदेश की 300 से अधिक कंपनियों ने करीब 18 हजार करोड़ निवेश करने की इच्छा जताई है। इसमें 2.5 हजार करोड़ गढ़ तीर्थ नगरी को टूरिज्म के रूपम में विकसित करने के प्राप्त हुए है।
शुक्रवार को डीएम मेधा रूपम, एसपी अभिषेक वर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह, एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान और उपायुक्त उद्योग ने निवेशकों के साथ कलक्ट्रेट में डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट का लोगो लॉच किया।
उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने के लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का 10 फरवरी से लखनऊ में आयोजन किया जाएगा। इसके तहत हापुड़ की एमएसएमआई को इंवेस्टर्स समिट के लिए दो हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था।
लेकिन इसके सापेक्ष जनपद में अबतक 18 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव जिला उद्योग विभाग को मिल चुके है। यह प्रस्ताव देश-विदेश की 300 से अधिक कंपनियों ने दिए है। इन सभी निवेशकों का आगामी 24 जनवरी को दिल्ली रोड प्रकाश रेजेंसी में एक इंवेस्टर्स समिट होगा। जिला उद्योग विभाग व जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
शुक्रवार को डीएम मेधा रूपम, एसपी अभिषेक वर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह, एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान और उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र कुमार ने जिला मुख्यालय सभागर में इंवेस्टर्स समिट का लोगो लॉन्च किया।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी का सपना देखा है, इसी को ध्यान में रखते हुए 24 को डिस्ट्रिक इवेंस्टर्स समिट होगा। उन्होंने जिले के उद्यमियों से अनुरोध करते हुए कहा कि हापुड़ को उद्योग का हब बनाए। इसके लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से समर्थन करेगा।
अमेरिका, जर्मनी, साउथ कोरिया, दुबई, साउदी अरब आदि विदेशी कंपनी जनपद में निवेश के लिए रूचि ले रही है। इसके लिए यहां की कई कंपनियों ने निवेश के प्रस्ताव दिए है। आगामी 24 जनवरी को डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट में विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी- मेधा रूपम ने बताया कि जनपद को उद्योग का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अबतक 18 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसमें 2.5 हजार करोड़ के प्रस्ताव गढ़ को टूरिज्म के रूप में विकसित करने के प्राप्त हुए है।