हापुड़ /ब्रजघाट। आए दिन गंगा नगरी में झपटमारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कार्यवाही के बावजूद भी गंगानगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ झपटमारी लगातार जारी है। गाड़ी के दरवाजे खुलने से पहले ही झपटमार वाहन को घेर लेते हैं। जिस कारण तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों में भी रोष है। सोमवार को श्रद्धालुओं से छीना-झपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
झपटमारों द्वारा श्रद्धालुओं से होने वाली छीना-झपटी की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही हैं। झपटमार बदमाशों ने कई बार श्रद्धालुओं से झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया। गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालु झपटमारों के आतंक से परेशान है।
सोमवार को हरियाणा से कुछ लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थि विसर्जन करने के लिए आए थे। अस्थि विसर्जन करने के बांद होली चौक के निकट पहुंचकर वहां खंड़ी कार में रखे कपड़े और अन्य सामान ‘जरूरतमंदों को बांटने लगे।
इस दौरान वहां महिला भिक्षुकों की भीड़ एकत्रित हो गई। जो कार को चारों ओर से घेर कर खड़ी हो गईं। महिलाओं ने अंदर हाथ डालकर कार में रखे कपड़े खींच लिए। इस दौरान भिक्षुक महिलाओं के बीच कहासुनी भी हुई। होली चौक के पास मौजूद युवक ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्थि विसर्जन करने आने वालों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ होने वाली इस तरह की घटनाओं की रोकथाम होनी चाहिए। मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि कई-कई बार इस तरह की घटना में शामिल लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है। वीडियों को संज्ञान में लेकर फिर कार्यवाही होगी।