हापुड़ शहर में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए पुलिस ने ई-रिक्शा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से पांच मार्गों के लिए यूनिक नंबर जारी किए गए हैं। वर्तमान में करीब चार हजार ई-रिक्शा शहर में संचालित हैं। प्रशासन का दावा है कि इस व्यवस्था के लागू होने से शहर में लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से जाम और अतिक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। आए दिन ई रिक्शा की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है। जिस वजह से सड़क किनारे आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में शहरवासियों को काफी दिक्कत होती है।
शहर में अब ई-रिक्शा चालकों की मनमानी नहीं चलेगी। ई-रिक्शों का बेतरतीब संचालन बंद हो और वे अपने निर्धारित रूट पर ही चलें, इसके लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शाओं पर सोमवार को यूनिक नंबर दर्ज किए। जाम का मुख्य कारण चौराहों से संचालित होने वाले ई-रिक्शा और ऑटो हैं। इनके संचालन को लेकर पहले से भी रूट निर्धारित हैं।
यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि सभी ई-रिक्शा पर यूनिक अंक दर्ज किए जा रहे हैं। रूट के अनुसार संचालन न करने पर जुर्माने की कार्यवाही होगी।