हापुड़। किसानों और मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराने को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहाँ जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान समेत कार्यकर्ताओ ने हापुड़ जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को बुका देकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा राष्ट्रीय सचिव कालू चाचा, महताब भाई, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।