हापुड़। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) द्वारा दिल्ली रोड पर मोहल्ला चमरी में स्थित जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा सचिव कालू चाचा द्वारा की गई।
बैठक में किसानों और मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही संगठन को मजबूती देने के लिए बैठक कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आह्वान किया गया। बैठक में आवारा पशुओं, स्मार्ट मीटर में बिजली का बिल ज्यादा आने, किसान सभा के पदाधिकारी से पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता आदि को लेकर चर्चा की गईं।
बैठक में जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि सभी पदाधिकारी गांव दर गांव जाकर किसानों से संपर्क करें और उन्हें संघर्ष की जानकारी दें। साथ ही खुली बैठकें कर किसानों की समस्याओं को जाने और उनका समाधान कराएं।
जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात की जाएगी। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष शिवम पंडित, नगर अध्यक्ष मेराज भाई, जिला महासचिव मुकेश शर्मा, बॉबी शर्मा, अनस, पवन कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।