हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आस्था का जन सैलाब देखने को मिला। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया का समिति के पदाधिकारीयों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया ने परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचकर मां गंगा की भव्य आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बताया जाता है कि राजा सागर के पुत्रों को ऋषि के श्राप से मुक्ति दिलाने के साथ ही सदियों से पृथ्वी के प्राणियों के लिए मां गंगा मोक्ष दायिनी बनी थी।
तीर्थ नगरी में गंगा तट पर गंगा मैया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाआरती समेत विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। गंगा मैया की भव्य पालकी पर श्रद्धालुओं द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई।
श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए मैया के जयघोष से समूचा वातावरण पूरी तरह गंगामई रंग में परिवर्तित हो उठा। तीर्थ नगरी में भारी भीड़ के चलते बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।