परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर पूर्वाभ्यास के लिए बनकर तैयार हुए केंद्रों पर कंट्रोल रूम
जनपद हापुड़ में 16 फरवरी से प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी गई है। परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर कंट्रोल रूम से केंद्रों पर तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं। पूर्वाभ्यास में परीक्षा केंद्रों पर मिलने वाली खामियों को दूर किया जाएगा। जनपद के 43 केंद्रों पर इस बार परीक्षा आयोजित होनी है।
परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है।
कंट्रोल रूम में एक प्रशासनिक व दो विभागीय नोडल के अलावा सह प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, वहीं एक शिकायत प्रकोष्ठ भी बनाया गया है।
अब परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कंट्रोल रूप में बैठकर परीक्षों केंद्रों पर उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, डीवीआर, स्ट्रांग रूम, कक्ष, पेयजल, मुख्य गेट बिजली की व्यवस्थाएं देखेंगे।
डीआईओएस – पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जारी हैं, केंद्रों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी न रहे। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त चुके हैं। छात्रों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।