एक युवक से ठगों ने पुरानी बाइक दिलाने के नाम पर लगाया 22 हजार का चूना
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में एक युवक से साइबर ठगों ने पुरानी बाइक दिलाने के नाम पर 22 हजार ठग लिए।
नगर की रिफ्यूजी कॉलोनी राहुल ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को वेबसाइट पर पुरानी बाइक तलाश रहा था। इसी बीच एक साइट पर पुरानी बाइकों की सेल होती मिली। जिस पर पीड़ित ने पंजीकरण कर दिया।
इस दौरान साइट में टोकन मनी के नाम पर 10 हजार की ऑनलाइन पेमेंट ले ली गई। जिसके बाद पीड़ित ने बाइक से संबंधित जानकारी मांगी तो, तो ठगों ने 12 हजार रुपये फिर खाते में डलवा लिए। पीड़ित ने कहा कि आरोपी फिर से तीसरी बार पैसे डलवाने का प्रयास कर रहे थे।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइट पर लिखे हेल्प लाइन नंबर पर कॉल की, तो फोन बंद जा रहा था। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि अज्ञात और फर्जी साइटों पर कभी विश्वास न करें, ऑनलाइन भुगतान करने से पहले, साइट या एप के बारे में पूर्ण जानकारी करें। इस तरह की घटनाओं में साइबर सेल द्वारा जांच कराई ना रही है।