हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी निवासी अधिवक्ता के मोबाइल फोन को हैक कर ठगों ने खाते से 95 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर फ्रॉड के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग लगातार नई तरकीबें खोजकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये स्कैमर्स लोगों को कॉल या मैसेज के जरिए उनकी निजी जानकारी चुराकर उनके साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। 3साइबर ठगों के नए तरीके लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।
मोहल्ला निवासी अधिवक्ता प्रकाश चंद पालीवाल ने बताया कि उनका नगर के बैंक में खाता है। उसी खाते से वह अक्सर लेनदेन करते है। बताया कि बुधवार की रात को उनके फोन पर वीडियो काल आया। रिसिब करने पर वह कट गई। उसके कुछ देर के बाद निंरतर कई बार ऑडियो कॉल आई। इस दौरान उसका फोन हैक हो गया।
कुछ देर के बाद पीड़ित के फोन पर खाते से 95 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। मैसेज देखकर वह दंग रह गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।