हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। जहां कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। युवक ने ढाबे में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 का है। जहाँ कार सवार बदमाशों ने बाइक पर जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। खुद पर फायरिंग होता देख युवक अपनी जान बचाने के लिए पास में ही मौजूद एक ढाबे में जा घूसा। ढाबे में लोगों की भीड़ देख कार सवार फायरिंग करने वाले बदमाश युवक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए है।
कार सवार बदमाशों द्वारा युवक पर फायरिंग करते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।