हापुड़। ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
बुधवार को पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत युवती का अपहरण करने वाले आरोपी कपिल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बराल थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर को अतरौली कट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरण हुई युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है और कागज़ी कार्यवाही पूरी करने के बाद युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।