पिलखुवा – जवाहर बाजार में प्रेमिका पर ईंट से वार कर प्रेमी फरार हो गया। बुधवार को जवाहर बाजार सेंट्रल बैंक के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक महिला जख्मी हालत में सुबह करीब 9.30 बजे गिरती पड़ती निर्माणाधीन बिल्डिंग से बाहर निकली और सड़क पर गिर गई। जिसको देख बाजार की भीड़ ने महिला की मदद के लिए पिलखुवा पुलिस को फोन कर दिया।
पिलखुवा थाना प्रभारी पटनिश कुमार तुरंत पुलिस टीम के साथ जवाहर बाजार पहुंचे और घायल महिला की गंभीर हालत देख उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां घायल महिला की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।
पिलखुवा थाना प्रभारी पटनिश कुमार ने जवाहर बाजार में सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए सीसीटीवी में देखने पर महिला और एक युवक दोनों की एंट्री निर्माणाधीन बिल्डिंग में जाते हुए दिख गई और अकेले युवक के बाहर आने का दृश्य भी साफ दिख गया। और युवक की तलाश पुलिस ने जोरो शोरो से शुरू कर दी।
सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का है प्रेमिका युवती से प्रेमी कुश के संबंध प्रेमिका की शादी से पहले थे। प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद प्रेमी कुश प्रेमिका द्वारा मिलने या संबंध रखने को मना करने पर नाराज रहने लगा और प्रेमी कुश के अंदर प्रेमिका को लेकर गुस्सा ओर नफरत पनपने लगी। और प्रेमिका पर मिलने और संबंध बनाने के लिए दवाब डालने लगा। प्रेमी कुश द्वारा प्रेमिका को बहला फुसलाकर जवाहर बाजार में निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुलाया गया।
जिसके बाद दोनों के बीच में मिलने और संबंध रखने को लेकर बहस हो गई। बहस हैवानियत में बदल गई। जिसके बाद प्रेमी कुश ने पहले प्रेमिका के सिर पर ईंट से वार किया और फिर चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। प्रेमिका पर ईंट से हमला करने के बाद जब प्रेमिका तड़प रही थी। उसको तड़पता देख प्रेमी कुश फरार हो गया। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई पूरी रात बेहोश महिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में ही पढ़ी रही।
जब घायल महिला को सुबह होश आया तो महिला घायलावस्था में बिल्डिंग से बाहर निकली। पिलखुवा थाना प्रभारी पटनिश कुमार ने बताया कि महिला पर ईंट से हमला करने वाले युवक का पता सीसीटीवी की मदद से चल चुका है जल्द ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा किया जाएगा।