50 एकड़ में बनेगा प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क एक हजार करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
जनपद हापुड़ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 से जनपद को विकास के पंख लगना तय माना जा रहा है। अब तक देश-विदेश की करीब 300 कंपनियों ने 15 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव जिला उद्योग विभाग को सौंप दिए है।
इसमें अकेले इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन गाजियाबाद और हापुड़ चैप्टर ने एक हजार करोड़ का प्रस्ताव प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए दिया है। इस पार्क को 50 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा।
हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित न होने की वजह से उद्यमियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हापुड़ के उद्यमियों को धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र मेरठ या फिर धौलाना के एमजी रोड पर जाकर अपनी औद्योगिक ईकाइ स्थापित करने के लिए मजबूर होना पड़ता था।
ऐसे में यहां के उद्यमियों को दो जिलों की मार झेलनी पड़ती थी। काफी समय से उद्यमी हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग कर रहे थे। बावजूद इसके औद्योगिक क्षेत्र का सपना आजतक पूरा नहीं हो पाया।
लेकिन अब ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत जनपद में 15 हजार करोड़ का निवेश आएगा।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का फरवरी माह में लखनऊ में आयोजन किया जाएगा। जबकि जनपद में 24 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रेजेंसी में आयोजन किया जाएगा।
इस समिट के लिए देश-विदेश की करीब 300 कंपनियों ने अबतक 15 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव दिए है। इसमें गुरूवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन गाजियाबाद और हापुड़ चैप्टर ने संयुक्त रूप से एक हजार करोड़ से हापुड़ में प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए दिया है।
इस औद्योगिक क्षेत्र को बनाने में करीब 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। इतनी भूमि जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों को मुहैया कराई जाएगी। आगामी 24 जनवरी को होने वाली इंवेस्टर्स समिट में देश विदेश की 300 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।