हापुड़। शहर में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में छह वर्षीय पुत्री के साथ स्कूटी से घर लौट रही महिला से नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश चेन लूटकर ले गए। बदमाशों द्वारा की गई इस लूट से मां बेटी गिरकर घायल भी हो गईं। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जबतक लुटेरे मौके से भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता ने बताया कि वह अपनी पुत्री समीक्षा के साथ मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर गई थीं। उनके पति शिवकुमार लखीमपुर खीरी में सरकारी अध्यापक हैं। मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे लौटते समय वह स्कूटी से अपनी पुत्री के साथ घर लौट रही थी।
जैसे ही स्कूटी मोहल्ला अपना घर कॉलोनी के मुख्य मोड पर पहुंची तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली और भाग गए। घटना में महिला पुत्री के साथ सड़क पर गिरकर घायल हो गई। इस दौरान महिला से चेन लूट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
संगीता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इससे पहले ही बाइक सवार नकाबपोश बदमाश मौके से भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। सूचना पर एसएसवी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।