हापुड़। अक्षय तृतीया पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इस शुभ मुहूर्त के लिए सराफा बाजार सजकर तैयार है। क्योंकि इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभमाना जाता है। इस बार सोने चांदी के बढ़ते तेवर के चलते जेवर हल्के हो गए हैं, जिस कारण लोग हल्के वजन के गहने पसंद कर रहे हैं।
शहर के सराफा बाजार, रेलवे रोड पर स्थित आभूषण की दुकानें अक्षया तृतीया पर्व के लिए सज गई हैं। लेकिन इस बार सोने और चांदी के चांद आसमान छू रहे हैं, जिसका असर सराफा बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। भले ही सोने की कीमत आसमान छू रही हो, लेकिन अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है।
अक्षय तृतीया को धनतेरस की तरह माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर सोने चांदी की खरीदारी विशेष शुभ होता है। अक्षया तृतीया पर जहां बीते सालों में 15 दिन पहले से सोने-चांदी के जेवर व अन्य आइटम के लिए ऑर्डर मिलने शुरू हो जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
महंगाई के चलते इस बार सराफा व्यापारियों को सीमित ऑर्डर ही मिले हैं। उसमें भी ग्राहक हल्के वजन के आभूषण पसंद कर रहे हैं। क्योंकि ग्राहकों का मानना है खरीदारी कर उनकी परंपरा पूरी हो जाएगी और जेब खर्च भी कम होगा। सहालग सीजन के बाद भी सराफा बाजार सूना दिखाई दे रहा है। व्यापारियों को अक्षया तृतीया के दिन ही कारोबार की उम्मीद है।
गोविंद अग्रवाल ने कहा कि सोने चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में सहालग सीजन में भी व्यापारी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में बाजार में हल्के आभूषण पंसद कर रहे हैं। 10 से 15 ग्राम वजन में गले के आभूषण उपलब्ध है।