जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ले 2020 से अपने कार्यकाल की शुरुआत की जिसमें करोना ने बहुत अड़चनें डाली जिसे विद्यालय संस्थापक श्री आयुष सिंघल व प्रधानाचार्य निधि मलिक के सफल मार्गदर्शक के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ ने मिलकर दूर करते हुए शानदार तीसरा वर्ष संपन्न किया।
तीसरे संस्थापक दिवस को मनाने के लिए बच्चों व अध्यापकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई जिसे आए हुए मुख्य अतिथि सीओ करनल सुरेश भइक, आर एम दुर्योधन सिंह, हवलदार जुबेर सिंह, एनसीसी बटालियन हापुड़ के साथ विद्यालय प्रबंधक श्री आयुष सिंघल प्रधानाचार्य श्रीमती निधि मलिक सेक्रेटरी श्री रोहन सिंघल द्वारा किया गया।
दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों के साथ केक कटिंग सेरेमनी की गई। श्रीमती निधि मलिक द्वारा 3 साल के शानदार सफर के बारे में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों ने जाना जिसमें उन्होंने भविष्य में और अधिक प्रयासरत रहकर विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य देने की कामना की।
इस कार्यक्रम में प्रबंधक श्री आयुष आयुष सिंघल व सेक्रेटरी श्री रोहन सिंहल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि मलिक को उनके कठिन परिश्रम व शानदार कार्यकाल के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस उपलक्ष में विद्यालय के अन्य अध्यापकों को भी उनके कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया विद्यालय परिवार की ओर से समस्त आपको उपहार दिए गए। विद्यालय प्रबंधक श्री आयुष सिंघल ने 170 विद्यार्थियों के सफर को 800 तक पहुंचाने के लिए समस्त जेएमएस स्टाफ को धन्यवाद दिया।
सम्मानित किए गए अध्यापकों में श्री आदेश शर्मा, श्रीमती प्रियंका तोमर, कु० आयुषी, श्रीमती मीनू सिरोही, श्रीमती रुचिका खुराना, श्री लवलेश सिरोही कु० नेहा भाटी, श्रीमती सारिका वर्मा सुमैरा अंसारी, लाइबा अंसारी, श्रीमती आकांक्षा शर्मा और श्रीमती चित्रा सक्सेना शामिल रहे।