हापुड़ जिले में चार मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए पांच कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) इस परीक्षा का आयोजन कराएगा। जिले में निर्धारित केंद्रों पर दो से पांच बजे तक 2135 छात्र परीक्षा देंगे। छात्रों के लिए भी विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जो एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा को लेकर शासन से कड़े दिशा निर्देश हैं।
जिले में चार मई को नीट की परीक्षा होगी। हापुड़ में इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एसएसवी इंटर कॉलेज, श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एकेपी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। चार मई को इन केंद्रों पर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
इन केंद्रों पर 2135 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त होंगे। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर कैमरों की व्यवस्था रहेगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अन्य सतर्कता भी बरती जाएंगी।
डीआईओएस डॉ. विनीता- ने बताया की जिले के पांच केंद्रों पर नीट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी की जा रही हैं, 2135 छात्र पांच केंद्रों पर परीक्षा देंगे।