हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू कासिमपुरा कॉलोनी में तहसील प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा हैं। ब्रांडेड कीटनाशक और उर्वरक कंपनी के भारी मात्रा में नकली बैग बरामद किए गए हैं। जिनमें नकली उर्वरक, कीटनाशकों की सप्लाई विभिन्न जिलों में करने की संभावना है। इस मामले में कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के बाद थाने में तहरीर दी गई है।
फसलों में इन दिनों कीटनाशकों का प्रयोग बढ़ा है, इसी की आड़ में नकली कीटनाशकों की सप्लाई की संभावना भी बढ़ गई है। खेतों में कीटनाशक और उर्वरकों का असर नहीं होने की शिकायतें लगातार अधिकारियों को मिलती हैं। किसान भी नकली कीटनाशक बिक्री करने की शिकायत करते हैं। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी को सूचना मिली कि न्यू कासिमपुरा कॉलोनी में धर्मेंद्र पुत्र भजनलाल के घर नामचीन कीटनाशक, उर्वरकों के बड़ी मात्रा में बैग हैं। इस घर में किराएदार अशोक गोयल रहते हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी को सूचित किया गया। जिस पर नायब तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी, पुलिस की टीम ने कॉलोनी में छापा मारा। मकान के कई कमरों में बड़ी मात्रा में एफएमसी और इफको कंपनी के खाली बैग मिले, जो गलत तरीके से तैयार कराए गए थे। इसकी जानकारी की तो वहां मौजूद लोग इन्कार करने लगे। अधिकारियों ने नामचीन कंपनियों के बैग कब्जे में लेकर, डीएम के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही कोतवाली थाने में तहरीर भी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर, पर्दाफाश करेगी।
जिले की सीमा से सटे कुछ इलाकों में कीटनाशक, उर्वरक बनाने का कार्य होता है। यह क्षेत्र मेरठ और हापुड़ की सीमा में आते हैं। जहां से बाजारों में आसानी से माल पहुंचा दिया जाता है। इस काम में जुटे लोग इतने शातिर होते हैं कि जब उन्हें लगता है हापुड़ से सख्ती होगी तो मेरठ की ओर खिसक जाते हैं और जब मेरठ से सख्ती की उम्मीद होती है तो खुद को उस क्षेत्र से बाहर कर लेते हैं।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार- ने बताया की न्यू कासिमपुरा में नामचीन कंपनियों के बड़ी मात्रा में कीटनाशक और उर्वरक संबंधी बैग मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इस मामले में थाने में तहरीर भी दी गई है। डीएम के निर्देश पर कार्यवाही की है।