हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव छज्जूपुर में बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ देर रात बेखौफ चोरों ने लंदन में नौकरी करने वाले युवक के घर को अपना निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रूपये का कीमती सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार गांव छज्जूपुर में स्थित लंदन में नौकरी करने वाले एक युवक के घर देर रात खिड़की तोड़कर घर के अंदर चोरों ने प्रवेश किया और कमरों में सो रहे परिजनों की बाहर से कुंडी बंद कर दी। जिससे कोई भी बाहर न आ सके। इसके बाद चोरों ने घर में रखी एक लाख रूपये की नगदी, डेढ़ किलो चांदी व 15 तोले सोने के साथ-साथ घर में रखा 20 किलो घी चोरी कर मौके से फरार हो गए हैं।
सुबह जब परिजनों ने घर देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी था। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मामले में कार्यवाही करते हुए चोरों को गिरफ़्तार कर घटना का खुलासा करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच कर उचित कार्यावही की जाएगी। तो वही घर में लाखों रूपये की चोरी से क्षेत्र से हड़कंप मचा हुआ है।