जनपद हापुड़ पिलखुवा में पहलगाम हमले के बाद लोगों के गुस्से के बाद भी कुछ शरारती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। इस दुखद घटना को लेकर गांव खेड़ा के एक सेलून संचालक ने कैमरे के सामने कहा कि जो मारे गए, सही मारे गए। इसके बाद लोगों को गुस्सा फूटा और लोगों ने जमकर धुनाई के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।
वीडियो गांव खेड़ा के एक हेयर सेलून संचालक अमन का है। सेलून संचालक ने बाल काटते हुए पहलगाम हमले को लेकर विवादित बातें कहीं। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया।
वीडियो में आरोपी कह रहा था कि पहलगाम हमले में जो मारे गए हैं, सही मारे गए हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों की भीड़ आरोपी सेलून पर ही पहुंच गई।
लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा। उसकी पिटाई का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोग आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंपने के लिए ले जा रहे हैं।
हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस की और से मुकदमा दर्ज कर मोहल्ला सद्दीकपुरा के अमन पुत्र रहीसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है।