हापुड़ में रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। रेलगाड़ियों की चाल बेपटरी हो गई है। ऐसे में ट्रेनों पांच घंटे देरी तक चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन को जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे दस मिनट, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे 20 मिनट, बरेली से भुज जा रही आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से रेलवे स्टेशन आई। वापसी में भी ट्रेनों की चाल में सुधार नहीं हो सका।
सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे लेट रही। रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से संचालित हो रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।